• Fri. Nov 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल ने देश के संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने का दिया सुझाव

Byadmin

Nov 15, 2024


ढाका में प्रदर्शन (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

बांग्लादेश के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद असदुज़्ज़मां ने देश के संविधान में शामिल ‘सेक्युलर’ यानी धर्मनिरपेक्ष और ‘समाजवाद’ जैसे शब्दों को हटाने का सुझाव दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ये सुझाव बुधवार को हाई कोर्ट में कुछ लोगों की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए गए हैं. उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि मुजीब उर रहमान का नाम ‘राष्ट्रपिता’ के दर्जे से भी हटा देना चाहिए.

दरअसल, कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें साल 2011 में शेख़ हसीना सरकार के कार्यकाल के दौरान संविधान में हुए 15वें संशोधन को चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने मौजूदा सरकार से इस पर अपनी राय मांगी थी.

साल 2011 में संशोधन के ज़रिए बांग्लादेश के संविधान में ‘सेक्युलरिज़्म’ शब्द को शामिल किया गया था, इसके अलावा भी संविधान में कई प्रावधानों को जोड़ा, बदला और हटाया गया था.

By admin