• Tue. Nov 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के तट पर पाकिस्तान के जहाज़ों के आने से भारत को कैसे हो सकता है ख़तरा?

Byadmin

Nov 19, 2024


जहाज़ (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

इमेज कैप्शन, करीब 53 साल बाद बांग्लादेश के सबसे बड़े चटगांव बंदरगाह पर पाकिस्तान से कोई कंटेनर आया है (फाइल फोटो)

हाल में जब पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची से कंटेनरों से लदे एक जहाज़ ने करीब 53 साल बाद बांग्लादेश के सबसे बड़े चटगांव बंदरगाह पर लंगर डाला तो इसने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने की उम्मीदें भले बढ़ाई हों, लेकिन इसने भारत की चिंता ज़रूर बढ़ा दी है.

वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बांग्लादेश के आज़ाद होने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों के बीच सीधा समुद्री संपर्क कायम हुआ.

इससे पहले पाकिस्तान से बांग्लादेश को होने वाला आपसी व्यापार सिंगापुर या श्रीलंका के ज़रिए होता था.

लेकिन आख़िर अचानक पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच नज़दीकियां क्यों बढ़ने लगी हैं, इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. हालांकि इसे समझने के लिए हमें अतीत में झांकना होगा.

By admin