• Tue. Dec 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के मीडिया में भारत के बारे में क्या-कुछ कहा जा रहा है?

Byadmin

Dec 23, 2025


बांग्लादेश के ढाका में 19 दिसंबर 2025 को शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी उनकी तस्वीर पकड़े हुए है. इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के बाद 18 दिसंबर को प्रदर्शन शुरू हुए. ढाका में गोली लगने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी.

इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

इमेज कैप्शन, ढाका में 19 दिसंबर 2025 को शरीफ उस्मान हादी की मृत्यु के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में एक प्रदर्शनकारी उनकी तस्वीर पकड़े हुए है.

बीते साल पांच अगस्त के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. लेकिन कई बांग्लादेशी अख़बारों की नज़र में बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी और एक हिंदू युवक की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है.

शनिवार को बांग्लादेश ने नई दिल्ली में अपने हाई कमीशन के बाहर हुए प्रदर्शन पर विरोध दर्ज किया था.

इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि इस घटना को लेकर भारत ने बांग्लादेश के कुछ मीडिया में फैलाए जा रहे ‘भ्रामक प्रोपेगैंडा’ को देखा है.

बांग्लादेश ने कहा है कि इसे केवल ‘भ्रामक प्रोपेगैंडा’ कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.

बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार के मुताबिक, “पांच अगस्त को हुए राजनीतिक बदलाव के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है. लेकिन अब ये संबंध और ज्यादा बिगड़ गए हैं.”

By admin