• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा के सवाल पर बीबीसी से क्या कहा

Byadmin

Jan 20, 2026


बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से बीबीसी ने ख़ास बातचीत की है
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से बीबीसी ने ख़ास बातचीत की है

”हम भारत में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ कार्रवाइयों पर बयान नहीं देते. और मैं उम्मीद करता हूँ कि भारतीय अधिकारी भी यही नीति अपनाएँ.”

“ये हमारे नागरिक हैं. अगर उन पर ज़ुल्‍म-ज़्यादती हो रही है, तो हमारे पास उससे निपटने के तंत्र मौजूद हैं. भारत अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखे. जैसे हम अपने अल्पसंख्यकों का रखते हैं.”

यह राय बांग्‍लादेश की अंतर‍िम सरकार में व‍िदेशी मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन की है.

बांग्लादेश में अगले महीने 12 फ़रवरी को संसदीय चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव ऐसे वक़्त पर हो रहा है जब बांग्लादेश और भारत के र‍िश्‍तों में तनाव देखा जा रहा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin