• Fri. Dec 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों पर संसदीय समिति की इस रिपोर्ट की इतनी चर्चा क्यों

Byadmin

Dec 19, 2025


भारत-बांग्लादेश रिश्ते

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीते 18 दिसंबर को भारत में विदेशी मामलों की एक संसदीय समिति ने ‘भारत-बांग्लादेश रिश्तों के भविष्य’ पर एक रिपोर्ट लोकसभा में पेश की है

‘साल 1971 की जंग के बाद भारत को बांग्लादेश में सबसे बड़े रणनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रवाद के उभार, इस्लामी संगठनों की दोबारा सक्रियता और चीन, पाकिस्तान के बढ़ते प्रभाव ने बांग्लादेश में भारत के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. अगर समय रहते भारत ने अपनी नीति में बदलाव नहीं किए, तो वह बांग्लादेश में अप्रासंगिक हो जाएगा.’

यह बातें भारत में विदेशी मामलों की एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में रेखांकित की गई हैं. 99 पन्नों की इस रिपोर्ट में समिति ने भारत-बांग्लादेश के रिश्तों से जुड़ी उन चुनौतियों का ज़िक्र किया है, जो अगस्त 2024 के बाद खड़ी हुई हैं.

अगस्त, 2024 – यह वह महीना था, जब बांग्लादेश में व्यापक जनउभार के बाद देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. तब से वह यहीं रह रही हैं और देश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार काम कर रही है.

संसदीय समिति की रिपोर्ट इस बारे में बात करती है कि बांग्लादेश की राजनीति में हुए इस परिवर्तन के बाद भारत के साथ उसके रिश्तों का भविष्य कैसा होगा.

By admin