• Mon. Jan 12th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश के हिंदू और बाक़ी अल्पसंख्यक वोटरों का असमंजस, चुनाव में किसका समर्थन करें?

Byadmin

Jan 12, 2026


बांग्लादेश की राजनीतिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव के मुद्दे पर अल्पसंख्यकों में चिंता का माहौल है
इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों में चिंता चुनाव से चिंताएं हैं.

“अगर हम बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को वोट देते हैं तो जमात आकर हमें पकड़ेगा और अगर जमात को वोट देते हैं तो बीएनपी के लोग आकर पकड़ेंगे. आप ही बताएं, हम किसे वोट दें?”

जेस्सोर जिले में अभयनगर के निर्मल विश्वास ने चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल पर बीबीसी बांग्ला से यह टिप्पणी की.

उसी गांव की रहने वाली शिउली विश्वास का कहना था, “हम हिंदू समुदाय के हैं. अगर हम किसी के सामने भी बैलट पेपर पर मुहर लगा दें तो वो हमारा भरोसा नहीं करेंगे. यही ज़मीनी हकीक़त है. हमारी स्थिति उस गेंद की तरह है जो जिधर भी जाती है उधर उसे चोट खानी पड़ती है. हमें हर जगह हिंदुओं की बुराई सुनने को मिलती है. लोग हमारे बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं.”

यह दोनों लोग अभयनगर इलाके में डहरमसियाहाटी गांव के रहने वाले हैं. बीते साल मई में उनके घरों को जला दिया गया था.

By admin