• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश: ख़ालिदा ज़िया आधी रात क़तर के भेजे प्लेन से गईं लंदन, कई तरह के उठ रहे सवाल

Byadmin

Jan 8, 2025


बांग्लादेश

इमेज स्रोत, @BNPBdMediaCell

इमेज कैप्शन, ख़ालिदा ज़िया लंदन रवाना होने से पहले ढाका एयरपोर्ट पर

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष ख़ालिदा ज़िया मंगलवार को आधी रात 11:47 बजे ढाका के हज़रत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई थीं.

एयरपोर्ट के वीआईपी लाउन्ज में बीएनपी स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य अपनी नेता की सुरक्षित यात्रा के लिए दुआओं के साथ जुटे थे.

ख़ालिदा ज़िया के लंदन जाने के लिए क़तर के अमीर ने प्लेन भेजा था. बीएनपी के महासचिव मिर्ज़ा फ़खरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि ख़ालिदा झूठे मुक़दमों में छह सालों से जेल में थीं.

आलमगीर ने कहा, “क़ैद के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्हें इलाज की ज़रूरत थी और हम शेख़ हसीना की सरकार से विदेश में इलाज के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी.”

By admin