• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश ने कहा ‘हमारे अल्पसंख्यकों की चिंता न करे भारत’, जयशंकर की बातों का दिया ये जवाब

Byadmin

Feb 25, 2025


बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार तौहिद हुसैन (बाएं) के साथ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर

इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार तौहिद हुसैन (बाएं) के साथ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर – फ़ाइल फ़ोटो

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार तौहिद हुसैन ने कहा है कि उनका देश आपसी सम्मान और साझा हितों की बुनियाद पर भारत से बेहतर कामकाजी रिश्ते चाहता है.

हुसैन ने दोनों देशों के संबंधों पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हालिया टिप्पणियों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये टिप्पणी की.

दरअसल एस. जयशंकर ने 22 फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बांग्लादेश से ये कहा था कि वो तय करे कि उसे भारत से कैसे रिश्ते चाहिए.

जयशंकर ने कहा था कि बांग्लादेश लगातार अपने घरेलू मुद्दों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता है. ऐसे में वो कैसे कह सकता है कि वो भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है.

By admin