• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश ने चीन को क्यों कहा धन्यवाद, दोनों की क़रीबी भारत के लिए कैसी?

Byadmin

Jan 2, 2026


मोहम्मद यूनुस और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए शुभकामनाएं देने पर चीन का ‘शुक्रिया’ अदा किया है.

बांग्लादेश में 12 फ़रवरी को चुनाव हैं.

मंत्रालय ने कहा, “हम चीन के उस बयान का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने चुनाव को हमारा आंतरिक मामला कहा है उसके लिए भी हम उनका धन्यवाद अदा करते हैं. बांग्लादेश दोनों देशों के अच्छे संबंधों की क़ीमत समझता है. अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान ये संबंध और मज़बूत हुए हैं. हम वन चाइना प्रिंसिपल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

‘वन चाइना पॉलिसी’ ताइवान के संदर्भ में है. इसके मुताबिक़ ‘चीन’ नाम का एक ही राष्ट्र है और ताइवान अलग देश नहीं, बल्कि उसका प्रांत है.

जबकि ताइवान ऐसा नहीं मानता और यही दोनों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव की वजह है.

By admin