• Mon. Jan 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश ने फिर किया भारतीय उच्चायुक्त को तलब, क्या है वजह?

Byadmin

Jan 13, 2025


मोहम्मद जहांगीर आलम चौधुरी

इमेज स्रोत, BANGLADESH HOME MINISTRY

इमेज कैप्शन, गृह मामलों के सलाहकार मोहम्मद जहांगीर आलम चौधुरी पत्रकारों से बातचीत करते हुए

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बुलाकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ़ की गतिविधियों पर ‘गहरी चिंता’ जताई है.

दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के बीच यह मुलाक़ात हुई है.

यह मुलाक़ात बांग्लादेश के उन आरोपों के कुछ ही घंटों बाद हुई है, जिसमें कहा गया है कि भारत दोनों देशों की सीमा पर पांच जगहों पर फ़ेंसिंग करने की कोशिश कर रहा था, जो दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है.

इस मुलाक़ात के बाद भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि इस बैठक में स्मगलिंग, अपराधियों की गतिविधियों और ट्रैफ़िकिंग से जुड़ी समस्या की वजह से अपराध मुक्त सीमा बनाने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा हुई है.

By admin