• Thu. Feb 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश ने भारत को दी हिदायत, क्या मोहम्मद युनूस की यह नई रणनीति है?

Byadmin

Feb 6, 2025


बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के संस्थापक शेख़ मुजीब-उर रहमान के घर पर बुधवार की रात हमला हुआ और उसे तोड़ दिया गया

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना भले देश छोड़ भारत में निर्वासित ज़िंदगी जी रही हैं लेकिन उनके परिवार को लेकर वहाँ की अंतरिम सरकार के समर्थकों का ग़ुस्सा थम नहीं रहा है.

शेख़ हसीना के पिता शेख़ मुजीब-उर रहमान बांग्लादेश के संस्थापक थे लेकिन उनसे जुड़े हर निशान पर हमला किया जा रहा है.

बुधवार रात बांग्लादेश की राजधानी ढाका के धानमंडी-32 में स्थित शेख़ मुजीब-उर रहमान के घर पर हमला हुआ और गुरुवार सुबह तक जारी रहा.

प्रदर्शनकारी घर तोड़ने के लिए भारी उपकरण लेकर वहाँ पहुँचे थे. यहाँ तक कि बुलडोज़र का भी इस्तेमाल किया गया. मुजीब के घर के आगे का हिस्सा तोड़ दिया गया है. बांग्लादेश की न्यूज़ वेबसाइट प्रथम आलो ने लिखा है कि जो प्रदर्शनकारी रात में घर तोड़ रहे थे, उनमें से ज़्यादातर गुरुवार सुबह तक दिखे.

By admin