• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश ने भारत पर लगाया लोगों को सीमा पार धकेलने का आरोप, जताया एतराज़, जानिए क्या है पूरा मामला

Byadmin

May 18, 2025


बांग्लादेश बॉर्डर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर पिछले कुछ महीनों से तनाव की स्थिति है (सांकेतिक तस्वीर)

बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि भारत में पकड़े जा रहे कथित अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश की सीमा में धकेला जा रहा है.

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की 25वीं बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल जब्बार अहमद ने भारत की ओर से कथित अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश की सीमा में ‘धकेले जाने’ का दावा किया था.

अब इसे लेकर बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी की टिप्पणी आई है.

ढाका ट्रिब्यून अख़बार के मुताबिक़ शनिवार सवेरे उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को भारत की ओर से ब्राह्मणबारिया सीमा की तरफ से लोगों को धकेलने की कोशिश की गई थी, जिसे बॉर्डर गार्ड और स्थानीय निवासियों की मदद से असफल कर दिया गया.

By admin