• Wed. Oct 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश में कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग, कम से कम 16 लोगों की मौत

Byadmin

Oct 15, 2025


वाहन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रेड क्रॉस के वाहन ग़ज़ा में बंधकों के शवों को ले जा रहे हैं

इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने पुष्टि की है कि हमास ने चार और इसराइली बंधकों के शव लौटा दिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने मंगलवार देर रात इन शवों को ताबूतों में रखकर इसराइली अधिकारियों को सौंपा.

यह अदला-बदली ऐसे समय पर हुई है जब इसराइल ने चेतावनी दी थी कि यदि हमास सभी 28 बंधकों के शव नहीं लौटाता है, तो ग़ज़ा में भेजी जा रही मानवीय सहायता को रोका जा सकता है.

हमास ने सोमवार को भी 20 जीवित बंधकों के साथ चार बंधकों के शव सौंपे थे.

रेड क्रॉस ने बताया कि मंगलवार को इसराइल की हिरासत में रखे गए 45 फ़लस्तीनी नागरिकों के शव भी ग़ज़ा प्रशासन को सौंपे गए हैं.

By admin