इमेज स्रोत, Reuters
इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने पुष्टि की है कि हमास ने चार और इसराइली बंधकों के शव लौटा दिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने मंगलवार देर रात इन शवों को ताबूतों में रखकर इसराइली अधिकारियों को सौंपा.
यह अदला-बदली ऐसे समय पर हुई है जब इसराइल ने चेतावनी दी थी कि यदि हमास सभी 28 बंधकों के शव नहीं लौटाता है, तो ग़ज़ा में भेजी जा रही मानवीय सहायता को रोका जा सकता है.
हमास ने सोमवार को भी 20 जीवित बंधकों के साथ चार बंधकों के शव सौंपे थे.
रेड क्रॉस ने बताया कि मंगलवार को इसराइल की हिरासत में रखे गए 45 फ़लस्तीनी नागरिकों के शव भी ग़ज़ा प्रशासन को सौंपे गए हैं.