• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने जताई नाराज़गी, कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज़

Byadmin

Apr 19, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाक़ात की थी

बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से में एक प्रमुख हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय को अगवा कर, उनकी हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद भारत ने बांग्लादेश के सामने कड़ी नाराज़गी जताई है.

साथ ही भारत सरकार ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रही है.

दिनाजपुर ज़िले के रहने वाले भाबेश को बुधवार को गांव के उनके घर से अगवा किया गया था. उन्हें घायल अवस्था में घर लाया गया. बाद में उनकी मौत हो गई.

लाल रेखा

क्या है मामला?

बांग्लादेश में हिंदुओं के ख़िलाफ़ हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत में कई प्रदर्शन हुए हैं.

इमेज स्रोत, Debarchan Chatterjee/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर कोलकाता में हुए प्रदर्शनों की है जिसमें प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि भारत सरकार बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की रक्षा करे

58 साल के भाबेश चंद्र रॉय का घर बांग्लादेश की राजधानी ढाका से क़रीब 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित दिनाजपुर जिले के बसुदेवपुर गांव में है.



By admin