• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश लौटे तारिक़ रहमान को लेकर वहाँ के मीडिया में पूछे जा रहे हैं कई सवाल, जमात से कैसा होगा संबंध?

Byadmin

Dec 26, 2025


बांग्लादेश

इमेज स्रोत, @bdbnp78

इमेज कैप्शन, ढाका आने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते तारिक़ रहमान

बांग्लादेश में शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग को चुनाव से बाहर रखना और 17 सालों बाद तारिक़ रहमान का लंदन से वापस ढाका लौटना काफ़ी मायने रखता है.

तारिक़ रहमान बांग्लादेश तब लौटे हैं, जब उनकी माँ पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की सेहत बहुत ख़राब है और देश के भीतर कई चीज़ें अनियंत्रित हैं.

बांग्लादेश के मीडिया में तारिक़ रहमान की वापसी को काफ़ी तवज्जो दी गई है. बांग्लादेश के अंग्रेज़ी अख़बार प्रथम आलो ने ऑप-एड पन्ने पर एक लेख प्रकाशित किया है, जिसका शीर्षक है- तारिक़ रहमान की वापसी अहम क्यों है?

प्रथम आलो ने लिखा है, ”जिस दिन उस्मान हादी को गोली मारी गई, उसी दिन उनकी वापसी की तारीख की घोषणा हुई. तारिक़ रहमान ऐसे समय बांग्लादेश लौट रहे हैं, जब 1975 के बाद देश सबसे नाज़ुक दौर में है. तारिक़ के सामने विशाल और कठिन चुनौती है. यह चुनौती चुनाव से पहले बीएनपी के वास्तविक नेता के रूप में और उससे भी ज़्यादा अगर वह जीतकर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं.”

प्रथम आलो के इस ऑप-एड में बांग्लादेश के राजनीतिक विश्लेषक ज़ाहिद-उर रहमान ने लिखा है, ”यह सच है कि शेख़ हसीना के पतन और भारत भागने के बाद अवामी लीग का समर्थन रातों-रात समाप्त नहीं हुआ. फिर भी अवामी लीग की वापसी फ़िलहाल आसान नहीं दिख रही है.”

By admin