• Fri. Dec 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश: शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत के बाद वहाँ भड़की हिंसा

Byadmin

Dec 19, 2025


उस्मान हादी की मौत की ख़बर फैलते ही बांग्लादेश में भीड़ सड़कों पर उतर आई और कई इमारतों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उस्मान हादी की मौत की ख़बर फैलते ही बांग्लादेश में भीड़ सड़कों पर उतर आई और कई इमारतों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.

पिछले साल के छात्र आंदोलन से जुड़े बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका के कई इलाक़ों में गुरुवार को हिंसा भड़क गई.

बीबीसी बांग्ला के अनुसार, उनके निधन की ख़बर से ढाका के, धानमंडी, शाहबाग समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.

भीड़ ने गुरुवार रात भर ढाका में कई जगहों पर हमला किया. इनमें बांग्लादेश के दो प्रमुख अख़बारों के दफ़्तर भी शामिल हैं.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार रात 11:20 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए लोगों से धैर्य रखने की अपील की और किसी भी तरह के ‘प्रचार और अफवाहों’ पर ध्यान न देने और जल्दबाजी में निर्णय न लेने का भी आग्रह किया.

By admin