• Sat. Dec 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश: शेख़ हसीना के विरोध में बनी एनसीपी में कई इस्तीफ़े, जमात-ए इस्लामी से क़रीबी पर विवाद

Byadmin

Dec 27, 2025


बार-बार राजनीति में कुछ नया करने का वादा करने के बावजूद, एनसीपी आखिरकार पुरानी राजनीतिक ताकतों के साथ गठजोड़ के लिए बातचीत में जुट गई है.

इमेज स्रोत, NCP/Facebook

इमेज कैप्शन, बार-बार राजनीति में कुछ नया करने का वादा करने के बावजूद, एनसीपी आखिरकार पुरानी राजनीतिक ताकतों के साथ गठजोड़ के लिए बातचीत में जुट गई है

बांग्लादेश में अगले साल 12 फ़रवरी को होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए नेशनल सिटीज़न पार्टी (एनसीपी) जमात-ए-इस्लामी के साथ सीटों के समझौते पर बातचीत कर रही है.

इस बीच, पार्टी और इसके ज़्यादातर नेताओं के ग़लत राह पर चलने का आरोप लगाते हुए एक केंद्रीय नेता ने एनसीपी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि जमात के साथ चुनावी समझौते की स्थिति में पार्टी के कुछ और केंद्रीय नेता भी इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चुनावी समझौते पर पार्टी में आम राय नहीं होने के बावजूद जमात की ओर एनसीपी का झुकाव क्यों बढ़ रहा है?

कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एनसीपी ने पहले राजनीति में नई व्यवस्था शुरू करने, 300 सीटों पर उम्मीदवार उतारने और चुनाव जीत कर सरकार के गठन जैसे दावे के साथ अपने आत्मविश्वास का परिचय दिया था.

By admin