• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश: 17 दिसंबर 1971 को एक नए देश की पहली सुबह क्या थीं अख़बारों की सुर्ख़ियां?

Byadmin

Dec 18, 2024


17 दिसंबर 1971 को दैनिक इत्तेफाक का पहला पन्ना कुछ ऐसा था.

इमेज स्रोत, The Daily Ittefaq

इमेज कैप्शन, 17 दिसंबर 1971 को दैनिक इत्तिफ़ाक़ का पहला पन्ना कुछ ऐसा था

1971 में बांग्लादेश में आज़ादी की लड़ाई के दौरान ढाका से छपने वाले लगभग सभी अख़बारों का नियंत्रण पाकिस्तानी सेना के पास था.

उस समय मीडिया की आज़ादी जैसी कोई चीज़ नहीं थी. उस दौरान अख़बारों में तत्कालीन सैन्य सरकार की ओर से जारी बयान के अलावा वही ख़बरें छपती थीं जिसे सरकार की मंज़ूरी मिलती थी.

यही वजह है कि उस दौरान पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों या मुक्ति वाहिनी के साथ उनकी जंग के बारे में कोई ख़बर नहीं छपती थी. यहां तक कि 1971 के अप्रैल से दिसंबर तक ढाका के अख़बारों में युद्ध को कोई कवरेज नहीं मिली.

लेकिन 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के बाद ढाका के वही अख़बार एक नए कलेवर के साथ सामने आए.

By admin