• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बाग़ी से ट्रंप से मुलाक़ात तक: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के ‘रीब्रांडिंग’ की कहानी

Byadmin

Nov 12, 2025


सीरिया

इमेज स्रोत, Louai Beshara/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, कभी वर्दी में दिखने वाले अहमद अल-शरा, आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर सूट पहनकर कदम बढ़ा रहे हैं

अंतरराष्ट्रीय मंच पर सधे हुए सूट और पीछे की ओर संवारे बालों के साथ कदम बढ़ाते हुए, सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा का पब्लिक ट्रांसफॉर्मेशन अब निर्णायक दौर में दिख रहा है.

कभी लड़ाकू वर्दी में नज़र आने वाले ये शख़्स अब नए नाम और नई पहचान के साथ दुनिया के सबसे ताक़तवर नेताओं से हाथ मिला रहे हैं.

अहमद अल-शरा आधिकारिक दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं, ठीक दो दिन बाद जब अमेरिका ने औपचारिक रूप से उनका स्पेशली डेज़िगनेटेड ग्लोबल टेररिस्ट का दर्जा वापस ले लिया.

इस पूर्व इस्लामिक मिलिटेंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की है. यह वही व्यक्ति हैं जिसके बाग़ी गठबंधन ने 11 महीने पहले सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से बेदख़ल किया था.

By admin