इमेज स्रोत, ANI
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से जारी हुए घोषणा पत्र पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव ने तंज़ भरे अंदाज़ में टिप्पणी की है.
उन्होंने एनडीए के घोषणा पत्र को ‘सॉरी पत्र’ बताया है.
लालू यादव ने कहा, “जिन लोगों को अपना घोषणा पत्र पढ़ने तक के लिए समय नहीं है, वे लोग उस घोषणा पत्र को लागू कर ही नहीं सकते. उनका इतिहास और वर्तमान ये सिद्ध भी कर चुका है. इसलिए जनता अब संकल्प ले चुकी है कि महागठबंधन के प्रण को चुनेंगे, जनता की तेजस्वी सरकार लाएंगे.”
उन्होंने कहा, “एनडीए का सॉरी पत्र, नकार चुका है बिहार!”
एनडीए ने शुक्रवार को पटना में अपना चुनावी ‘संकल्प पत्र’ जारी किया, जिसमें रोज़गार और विकास से जुड़े कई बड़े वादे किए गए हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत गठबंधन के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र पेश किया गया.
विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि एनडीए के नेताओं ने मात्र ’26 सेकंड’ में अपना घोषणा पत्र पेश किया.