• Thu. Nov 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में पहुंचा अमेरिका का भक्त, हाईटेक कार को देखने के लिए जमा हो गई भारी भीड़

Byadmin

Nov 28, 2024


निवाड़ी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बुधवार को निवाड़ी पहुंची। यहां पर यात्रा में उनका एक अनोखा भक्त पहुंचा है, जो अमेरिका से आया है। वह अपने साथ एक कार भी लाया है। उसकी कार यात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अमेरिका के भक्त को और उसकी कार को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग यात्रा में पहुंच रहे हैं।
दरअसल, बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्म में छुआछूत और जातिवाद को मिटाने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर निकले हैं। उनके यात्रा की शुरुआत छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से हुई। यह पदयात्रा ओरछा तक जाएगी। बुधवार की शाम बागेश्वर बाबा की पदयात्रा निवाड़ी जिला मुख्यालय पहुंची, जहां निवाड़ी विधानसभा के भाजपा विधायक अनिल जैन ने यात्रा का स्वागत किया। इसके साथ ही इस यात्रा में शामिल होने के लिए भोजपुरी कलाकार और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी पहुंचे। इस पदयात्रा में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र अमेरिका का एक शिष्य है जो बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होने के लिए सीधे निवाड़ी पहुंचा है।

अमेरिका से पहुंचा बागेश्वर बाबा का भक्त

बताया जा रहा है कि गुजरात का रहने वाला बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का शिष्य कमलेश पटेल अमेरिका में रहता है। वह बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में शामिल होने के लिए निवाड़ी पहुंचा हैं। बागेश्वर बाबा के शिष्य कमलेश पटेल ने बताया कि वह सीधे अमेरिका से निवाड़ी पहुंचा है। वह अपनी कार में बाबा के लिए ढेर सारा सामान अमेरिका से लाया है। उसने अपनी कार के चारों तरफ बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर लगा रखी है। इसके साथ ही कार पर भारत और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया हुआ है। यह कार पदयात्रा के दौरान जब साथ चलती है तो देखते रह जा रहे हैं। यह कार हाईटेक है। कार के ऊपर कैमरा लगा हुआ है जो अमेरिका के लोगों को यात्रा को लाइव दिखा रहा है।

बारात में डांस के दौरान हो गया कांड, चारों तरफ मच गई भगदड़, खाना खाने तक को कोई नहीं बचा, जानें पूरा मामला

कार बना आकर्षण का केंद्र

कमलेश पटेल का कहना है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पूरे हिंदुओं को एक करने की ठान रखी है। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु के स्वाभिमान के चलते अमेरिका से सीधे पदयात्रा में पहुंचे हैं। निवाड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कट्टर हिंदू बनेंगे तो कट्टर हिंदू राष्ट्र बनेगा। इसके साथ ही भोजपुरी कलाकार और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी।

By admin