• Tue. May 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बाबिल: इरफ़ान ख़ान के बेटे का वायरल वीडियो और उसे लेकर उठते सवाल

Byadmin

May 6, 2025


बाबिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाबिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर उनकी टीम ने सफ़ाई दी है

बीते रविवार यानी तीन मई की शाम को लंदन में ‘यूके एशियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल’ में निर्माता शूजित सरकार की फ़िल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ का प्रीमियर था.

इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और स्वर्गीय इरफ़ान ख़ान के होनहार माने जा रहे बेटे बाबिल ख़ान का छोटा मगर अहम रोल है.

फ़िल्म में एक मार्मिक सीन में अमिताभ और बाबिल आमने-सामने आते हैं. डायलॉग नहीं है मगर वो सीन एक एहसास था, जिसने फ़िल्म पीकू में अमिताभ-इरफ़ान के सीन की याद दिला दी.

स्क्रीनिंग के बाद निर्देशिका पूजा कौल के साथ मेरी बातचीत हुई तो उन्होंने बाबिल की तारीफ़ करते हुए कहा कि अपने पिता इरफ़ान की ही तरह, वो बेहद गहरे और प्रतिभाशाली हैं.

By admin