• Wed. Sep 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बालेन शाह कौन हैं, जिनकी नेपाल में हो रही है इतनी चर्चा

Byadmin

Sep 10, 2025


बालेन शाह

इमेज स्रोत, KATHMANDU MAHANAGARPALIKA

इमेज कैप्शन, बालेन शाह अभी महज 35 साल के हैं लेकिन नेपाल की राजनीति में अहम चेहरा बन चुके हैं

बालेन शाह मई 2022 में जब पहली बार नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बने तो यह सबके लिए चौंकाने वाला था.

बालेन शाह ने नेपाली कांग्रेस की सृजना सिंह को हराया था. शाह को 61,767 वोट मिले थे और सृजना सिंह को 38,341 वोट.

तीसरे नंबर पर ओली की पार्टी के उम्मीदवार केशव सतपित थे.

बालेन शाह निर्दलीय मैदान में थे और उन्होंने नेपाल की स्थापित पार्टियों को हराकर ख़ुद को साबित कर दिया था.

By admin