• Mon. Sep 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिग बॉस सीज़न 19: अपने नए अंदाज़ में हो चुका है शुरू, जानिए कितना बदल गया शो

Byadmin

Aug 31, 2025


बिग बॉस

इमेज स्रोत, Colors PR

इमेज कैप्शन, साल 2006 में शुरू हुए शो ‘बिग बॉस’ में अब तक काफ़ी बदलाव आ गया है

‘घरवालों की सरकार’ थीम के साथ बिग बॉस सीज़न 19 अपने नए अंदाज़ में शुरू हो चुका है.

शो में हिस्सा लेने वालों में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे, यूट्यूबर मृदुल तिवारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल और नगमा मिराजकर हैं.

इसमें टीवी स्टार गौरव खन्ना हैं. फ़िल्मों और टीवी में काम कर चुकीं कुनिका सदानंद, 21 साल की अशनूर कौर और भोजपुरी फ़िल्मों की स्टार नीलम गिरी भी हैं.

शो शुरू होने के साथ ही झगड़े भी चालू हैं. बसीर अली ने तान्या को ब्रेनलेस कहा, तो दाल की कटोरी को लेकर हुए झगड़े पर ज़ीशान क़ादरी गौरव खन्ना को ‘सबसे बड़ा जाहिल’ कह चुके हैं.

By admin