• Mon. Oct 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिना सर्जरी के कैंसर को ख़त्म करने के लिए कैसे हो रही है कोशिश

Byadmin

Oct 13, 2025


ज़ेन शू

इमेज स्रोत, UNIVERSITY OF MICHIGAN MEDICINE

इमेज कैप्शन, ज़ेन शू ने संयोगवश एक ऐसी विधि खोज निकाली जिसे अब हिस्टोट्रिप्सी के नाम से जाना जाता है

अगर ज़ेन शू ने लैब में अपने सहयोगियों को असहज नहीं किया होता, तो शायद वह कभी भी लिवर कैंसर के लिए एक क्रांतिकारी इलाज की खोज नहीं कर पातीं.

2000 के दशक की शुरुआत में अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की पीएचडी छात्रा के रूप में, शू एक ऐसा तरीका खोजने की कोशिश कर रही थीं जिससे डॉक्टर संक्रमित टिशू को बिना इनवेसिव (चीर-फाड़ वाली) सर्जरी के नष्ट कर निकाल सकें.

उन्हें हाई फ़्रीक्वेंसी वाली ध्वनि तरंगों (अल्ट्रासाउंड) का इस्तेमाल करके टिशू को मैकेनिकली तोड़ने का आइडिया आया. वह सूअर के हार्ट पर इसका परीक्षण कर रही थीं.

अल्ट्रासाउंड की आवाज़ को आमतौर पर इंसान के कान सुन नहीं सकते लेकिन शू अपने परीक्षणों में इतने पावरफुल एम्पलीफ़ायर इस्तेमाल कर रही थीं कि उनके साथ प्रयोगशाला में काम करने वाले अन्य शोधकर्ता शोर की शिकायत करने लगे.



By admin