• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिपिन जोशी ने हमास के ग्रेनेड अटैक से कैसे बचाई दोस्त की जान? मारे जाने से पहले की पूरी कहानी

Byadmin

Oct 18, 2025


धन बहादुर (बाएं) और बिपिन

इमेज स्रोत, Dhan Bahadur Chaudhary

इमेज कैप्शन, नेपाल की फार ईस्टर्न यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दिनों में धन बहादुर चौधरी (बाएं) और बिपिन जोशी.

    • Author, फणींद्र दहाल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ नेपाली

हमास ने दो साल पहले नेपाल के नागरिक बिपिन जोशी को इसराइल में बंधक बनाया था. बंधक बनाए जाने से पहले जोशी ने हमास के एक ग्रेनेड हमले से अपने दोस्त की जान बचाई थी.

जिस दोस्त धन बहादुर चौधरी की उन्होंने जान बचाई, उन्होंने बीबीसी नेपाली को इस घटना का पूरा ब्योरा दिया.

धन बहादुर चौधरी ने बीबीसी नेपाली से कहा, “अगर ग्रेनेड फट जाता तो शायद मैं ज़िंदा नहीं बचता. बिपिन ने हिम्मत दिखाई और ग्रेनेड को बाहर फेंक दिया.”

इसराइली सेना ने बिपिन के शव की पहचान उन पहले चार बंधकों में की है, जिनके शव ग़ज़ा संघर्षविराम समझौते के तहत हमास ने लौटाए हैं.



By admin