• Wed. Aug 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिलासपुर के NTPC में मेंटेनेंस के दौरान बड़ा हादसा, वर्कर्स के ऊपर गिरा भारी भरकम कूलर; एक की मौत और 4 घायल

Byadmin

Aug 6, 2025


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी में बुधवार को एक दुखद घटना घटी। बॉयलर के पास मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक भारी कूलर श्रमिकों पर गिरने से एक कर्मचारी की जान चली गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक की मृत्यु हो गई।

जेएनएन, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत में स्थित एनटीपीसी में बुधवार (06 अगस्त, 2025) को एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक वर्कर की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।

दरअसल, एनटीपीसी में बायलर के पास मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान एक भारी भरकम कूलर वर्कर्स के ऊपर गिर गया, जिसमें पांच लोग दब गए। मौके पर मौजूद दूसरे वर्कर्स ने किसी तरह से इस कूलर को हटाया तो देखा पांच वर्कर्स दब गए हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

अस्पताल ले जाते वक्त एक वर्कर की मौत

आनन फानन में इन वर्कर्स को अस्पताल पहुंचा गया। इनमें से दो को सिम्स रेफर किया गया, जिसमें से एक वर्कर की मौत अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई तो तीन का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद सीपत पुलिस की टीम और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसा किस वजह से हुआ, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: ‘सड़क मार्ग से आएंगे अधिकारी, तब समझेंगे जनता का दर्द’, नेशनल हाईवे की जर्जर स्थिति पर कोर्ट ने NHAI को लगाई फटकार

By admin