• Sat. Jan 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहारः पटना में बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र घायल

Byadmin

Dec 30, 2024


बीपीएससी परीक्षार्थी आंदोलन
इमेज कैप्शन, पटना में बीते कई दिनों से बीपीएससी परीक्षार्थी धरने पर बैठे हैं.

बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों का आंदोलन चल रहा है. रविवार शाम यहां हालात उस वक्त बिगड़ गए जब परीक्षार्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की और पुलिस ने बल प्रयोग किया.

पटना के गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने की कोशिश कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का सहारा लिया.

इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की ख़बर है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि उन्होंने ‘लाठीचार्ज नहीं किया गया.’

पटना में धरना स्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता सीटू तिवारी ने बताया कि गांधी मैदान से निकलकर प्रदर्शनकारी छात्र जेपी गोलंबर में बैठने आ गए थे. इसके बाद बैरिकेडिंग कर दी गई थी. छात्रों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी बैठे हुए थे.

By admin