• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बिहार उपचुनाव: एनडीए को मिली जीत का आने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या असर होगा?

Byadmin

Nov 24, 2024


नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है (फ़ाइल फ़ोटो)

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है.

राज्य की तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तरारी और रामगढ़ में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि इमामगंज में जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और बेलागंज में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को जीत मिली है.

इसी साल जून में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में 2019 लोकसभा चुनाव के मुक़ाबले एनडीए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. इस लिहाज़ से यह जीत अहम मानी जा रही है. साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

एनडीए को एकतरफ़ा मिली इस जीत पर विशेषज्ञ कई तरह के तर्क दे रहे हैं. ख़ास बात यह है कि जिन सीटों पर एनडीए को जीत मिली है, वहां विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था.

By admin