• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में इस्तीफ़ों की झड़ी, बेटे को मंत्री बनाने से बढ़ा असंतोष

Byadmin

Nov 28, 2025


उपेंद्र कुशवाहा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बेटे को मंत्री बनाए जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पार्टी में विरोध का सामना करना पड़ा.

उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के सात नेताओं ने गुरुवार को पार्टी प्रमुख पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया.

उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सांसद हैं जबकि उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट से विधायक बनी हैं.

उम्मीद की जा रही थी कि नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता मंत्री बनेंगी, लेकिन शपथ उनके बेटे दीपक प्रकाश ने ली.

दीपक प्रकाश को बिहार का पंचायती राज विभाग मिला है. हालाँकि दीपक प्रकाश अभी ना तो बिहार विधानसभा के सदस्य हैं और ना ही विधानपरिषद के.

By admin