• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार एसआईआर: सुप्रीम कोर्ट ने किस बात पर कहा- अगर ऐसा हुआ तो पूरी प्रक्रिया को रद्द कर सकते हैं

Byadmin

Aug 13, 2025


सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, MONEY SHARMA/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलीलें पेश कीं

बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

इस दौरान कई वरिष्ठ वकीलों ने बिहार की वोटर लिस्ट के विस्तार पर आपत्ति जताई.

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी के साथ वकील वृंदा ग्रोवर और प्रशांत भूषण ने कहा कि वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया कानून के अनुसार नहीं हुई है.

अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से याचिकाकर्ताओं को अंतरिम राहत देने की मांग करते हुए कहा, “पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. नागरिकता का निर्धारण चुनाव आयोग का काम नहीं है. वह यह नहीं कह सकता कि दो महीने में 8-9 करोड़ वोटर्स की नागरिकता तय कर देंगे.”

By admin