• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार के छह ज़िलों में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में यूरेनियम मिला

Byadmin

Nov 26, 2025


बिहार यूरेनियम
इमेज कैप्शन, शोध के बारे में जानकारी देते संस्थान अधीक्षक एलबी सिंह, निदेशक मनीषा सिंह और रिसर्च हेड अशोक कुमार घोष ( सबसे दाएँ)

बिहार के छह ज़िलों में स्तनपान कराने वाली महिलाओं के दूध में यूरेनियम मिला है.

17 साल से 35 साल की 40 महिलाओं के दूध पर हुए शोध में ये पाया गया है, जिसने शोधकर्ताओं और चिकित्सकों की चिंता को बढ़ा दिया है.

यूरेनियम एक रेडियोधर्मी धातु है जिसका रासायनिक प्रतीक अंग्रेज़ी का ‘यू’ अक्षर है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के मुताबिक़ पानी में यूरेनियम की अधिकतम मात्रा 30 माइक्रोग्राम प्रति लीटर होनी चाहिए. इससे ज़्यादा मात्रा होने पर यह मानव शरीर की किडनी को सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है.

पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान, दिल्ली एम्स, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर, वैशाली) सहित पांच संस्थानों की सहायता से यह रिसर्च हुई है.

By admin