• Tue. Dec 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार के नवादा में मुसलमान फेरीवाले को पीट कर मार डालने का पूरा मामला-ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Dec 23, 2025


नवादा के थाना रोह की बाहर से खींची गई तस्वीर

इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad

इमेज कैप्शन, पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है

“उन्होंने हमारे शौहर का नाम पूछा, जैसे ही मोहम्मद अतहर हुसैन नाम बताया, आठ से 10 लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. हमारे शौहर को मार दिया गया. हमें विधवा कर दिया गया, हमारे बच्चे अनाथ हो गए. अब वो किसे पापा कहेंगे?”

मोहम्मद अतहर हुसैन की पत्नी शबनम परवीन उस रात की घटना के बारे में बताते हुए रो पड़ीं.

पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के मुताबिक़ 40 साल के अतहर हुसैन को पाँच दिसंबर की रात नवादा ज़िले के रोह प्रखंड के, भट्टा गाँव में भीड़ ने बेरहमी से पीटा.

घायल अतहर की इलाज के दौरान 12 दिसंबर की रात बिहार शरीफ़ सदर अस्पताल में मौत हो गई.

इस मामले में दोनों तरफ़ से एफ़आईआर कराई गई है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि झूठे चोरी के आरोप में कई लोगों ने अतहर हुसैन को बुरी तरह पीटा.

By admin