बिहार चुनाव से जुड़ी नई सीरीज- ‘बिहार के बाहुबली’ की पहली कड़ी में आज बात अनंत कुमार सिंह की। जिनका नाम पहली बार पुलिस केस में आठ साल की उम्र में ही दर्ज हो गया था। तब से लेकर अब तक अनंत कुमार पर दर्जनों केस हो चुके हैं।
बिहार के बाहुबली: छोटे सरकार की अपराध कथाएं 'अनंत', आठ की उम्र में हुआ पहला मुकदमा; सियासी हनक की है ऐसी कहानी
