• Sat. Nov 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनावी नतीजे: तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार कैसे भारी पड़े- द लेंस

Byadmin

Nov 15, 2025


वीडियो कैप्शन, बिहार चुनाव: रोज़गार जैसे मुद्दे तक उठाए, फिर क्या इन वजहों से पिछड़ गया महागठबंधन- द लेंस

बिहार चुनावी नतीजे: तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार कैसे भारी पड़े- द लेंस

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के लिए ऐतिहासिक रहे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पूरा चुनाव स्वीप कर लिया.

महागठबंधन के सभी दलों की सीटें मिलकर 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं और पिछली बार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुक़ाबले तीन गुना सीटें अकेले जेडीयू ने जीत लीं.

इस कार्यक्रम में हम समझने की कोशिश करेंगे कुछ आगे की दिशा और कुछ राष्ट्रीय परिदृश्य में इसके मायने.

सवाल कई हैं, क्या जेडीयू के पास साइड बदलने के विकल्प अब ख़त्म हो गए हैं?

क्या महिलाओं को लुभाना अब एक फ़ॉर्मुला बन गया है? तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को आश्वस्त क्यों नहीं कर पा रहे?

प्रशांत किशोर की कोशिशों में कहां कमी रह गई? क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और अगर बने तो कार्यकाल पूरा करेंगे?

प्रधानमंत्री मोदी करिश्मा कैसे क़ायम रख पा रहे हैं और राहुल गांधी के लिए इस हार के क्या मायने होंगे?

द लेंस के आज के एपिसोड में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई.

इस चर्चा में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा के साथ शामिल हुए आंकड़ों पर नज़र रखने वाले संस्थान सी-वोटर के संस्थापक यशवन्त देशमुख, द हिंदू की सीनियर डिप्टी एडिटर शोभना नायर, वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा और बीबीसी संवाददाता प्रेरणा.

प्रोड्यूसरः शिल्पा ठाकुर / सईदुज़्जमान

गेस्ट कोऑर्डिनेटरः संगीता यादव

वीडियो एडिटिंगः परवेज़

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

By admin