• Mon. Oct 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव: आरजेडी-कांग्रेस के बीच इन सीटों पर होगा मुक़ाबला, दोनों ने उतारे उम्मीदवार

Byadmin

Oct 20, 2025


राहुल तेजस्वी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महागठबंधन के दलों के बीच सीटों की साझेदारी पर सहमति नहीं बन पाई (फ़ाइल फ़ोटो)

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

इन चुनावों के लिए महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.

कई दिनों की खींचतान और दावों के बावजूद विपक्षी दल सीटों के बंटवारे का फ़ैसला नहीं कर पाए. गठबंधन के उम्मीदवारों के नाम की कोई साझा या औपचारिक घोषणा नहीं हुई.

ख़बर लिखे जाने तक जिन सीटों पर महागठबंधन के सहयोगी दल आपस में भिड़ने वाले हैं, उनमें छह सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी, जबकि चार सीटों पर कांग्रेस और सीपीआई ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.



By admin