• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव के प्रचार में राहुल गांधी की एंट्री और पीएम मोदी पर टिप्पणी, अमित शाह क्या बोले

Byadmin

Oct 30, 2025


अमित शाह और राहुल गांधी ने बिहार के अलग-अलग इलाक़ों में चुनावी रैलियां कीं

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अमित शाह और राहुल गांधी ने बिहार के अलग-अलग इलाक़ों में चुनावी रैलियां कीं

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है. बुधवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपना चुनावी रैलियां शुरू कर दीं.

वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक पहले से ही चुनावी मैदान में ताल ठोंके हुए हैं. बिहार में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी चुनावी रैलियां कीं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुज़फ़्फ़रपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत की और दरभंगा में भी एक रैली को संबोधित किया.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर और बेगूसराय में चुनावी रैलियां कीं. दूसरी ओर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी बिहार के चुनावी रण में नज़र आए और किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित किया.



By admin