• Fri. Nov 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

Byadmin

Nov 6, 2025


बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जुटी भीड़

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जुटी भीड़

बिहार में गुरुवार को हुए पहले चरण के मतदान में शाम सात बजे तक 64.46 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. अंतिम आंकड़े आने पर ये प्रतिशत और बढ़ेगा.

सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत शीर्ष राजनेताओं ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

एक तरफ़ बिहार में 121 सीटों पर मतदान चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ़ बाक़ी बची 122 सीटों पर 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार ज़ोरों पर था.

गुरुवार को चुनावी रैलियों में घुसपैठ, जंगलराज, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की गूंज रही. बीजेपी नेताओं ने बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल ‘जंगलराज’ कहकर संबोधित किया और दावा किया कि इस दौरान बिहार में कोई विकास नहीं हुआ.

महागठबंधन के नेताओं ने सत्ताधारी गठबंधन पर बिहार में शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ ना करने के आरोप लगाए.

By admin