• Sun. Nov 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव नतीजे: असदुद्दीन ओवैसी एनडीए की लहर के बीच भी एआईएमआईएम की पांच सीटें कैसे बचा ले गए?

Byadmin

Nov 16, 2025


एआईएमआईएम

इमेज स्रोत, Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है

पिछले विधानसभा चुनाव में मिली बढ़त को मज़बूत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार की जिन 25 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ा, उनमें से पांच अपने नाम कर ली हैं.

इनमें जोकिहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी सीटें शामिल हैं. ये सभी पांच सीटें मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाक़े में आती हैं.

एआईएमआईएम की ये जीत इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि बिहार में एनडीए की लहर के बीच आरजेडी जैसी बड़ी पार्टी की सीटें 25 तक आकर सिमट गईं.

मगर एआईएमआईएम पिछले चुनाव में मिली पांचों सीटों को बचाने में कामयाब रही. वो भी तब जब पार्टी के पिछले चुनाव में जीते पांच में से चार विधायक आरजेडी में चले गए थे.



By admin