• Mon. Nov 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव नतीजे: किस जाति ने किसे दिया वोट और एनडीए कैसे पड़ा भारी

Byadmin

Nov 17, 2025


महिलाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोकनीति के मुताबिक़, इस चुनाव में कई जातीय समूहों में एक ही गठबंधन के पक्ष में गहरी एकजुटता दिखी

साल 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव राज्य के हालिया इतिहास के सबसे तेज़ी से ध्रुवीकृत चुनावों में से एक बनकर उभरा है.

इसके परिणाम बताते हैं कि किस तरह से जातीय निष्ठा ने अन्य वजहों के साथ मिलकर नतीजों को निर्णायक रूप से प्रभावित किया.

मतदान के पैटर्न से साफ़ है कि कई जातीय समूहों में एक ही गठबंधन के पक्ष में गहरी एकजुटता दिखी जो अब तक अक्सर सिर्फ़ 60 से 80% तक ही दिखती थी.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव के मुक़ाबले कुछ बदलाव ज़रूर दिखते हैं, लेकिन कुल मिलाकर रुझान बताते हैं कि इस बार जातीय ध्रुवीकरण काफ़ी मज़बूत हुआ है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin