• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव नतीजे: महिलाएं कैसे पुरुषों की तुलना में ज़्यादा बड़ी ‘किंगमेकर’ साबित हुईं?

Byadmin

Nov 19, 2025


बिहार विधानसभा चुनाव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तक़रीबन 70 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे देखें तो महिला वोटरों का रोल बेहद प्रभावशाली साबित हुआ.

महिलाओं ने चुनावी नतीजों को इस तरह का रूप दिया है कि राजनीतिक दल अब इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं.

बिहार में महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक भागीदारी कोई अचानक बदलाव नहीं है बल्कि ये पिछले 10 साल से जारी स्थिर रुझान का हिस्सा है.

साल 2010 में महिलाओं और पुरुषों के मतदान में सिर्फ़ तीन प्रतिशत का अंतर था, जो 2015 में बढ़कर सात प्रतिशत हो गया.

वहीं 2020 में ये अंतर पांच प्रतिशत था तो 2025 में ये लगभग नौ प्रतिशत हो गया.

By admin