• Sat. Nov 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव नतीजे 2025: अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, तेज प्रताप, ओसामा और खेसारी की सीटों पर ये हाल

Byadmin

Nov 15, 2025


मैथिली ठाकुर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैथिली ठाकुर लोकप्रिय गायिका हैं और इन्हें बीजेपी ने अलीनगर से उम्मीदवार बनाया है

बिहार की कुछ चर्चित विधानसभा सीटों पर सबकी नज़र है. इनमें अलीनगर और मोकामा जैसी सीटें शामिल हैं.

दरभंगा की अलीनगर सीट पर बीजेपी की ओर से लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर चुनाव जीत गई हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के बिनोद मिश्र हैं.

वहीं, मोकामा से जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को मतदान से ठीक पहले गिरफ़्तार किए जाने की वजह से ये सीट चर्चा में है. अनंत सिंह ने इस सीट पर 28,206 मतों से आरजेडी की उम्मीदवार वीणा देवी पर जीत हासिल की है.

मोकामा से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में उन्हें मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.

वीणा देवी इलाक़े के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक थीं लेकिन इस बार ख़ुद अनंत सिंह चुनावी मैदान में हैं.



By admin