• Fri. Oct 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव में किस पार्टी ने महिलाओं पर किया सबसे अधिक भरोसा?

Byadmin

Oct 31, 2025


बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर, बीच में सीपीआई (एमएल) की उम्मीदवार  दिव्या गौतम की और जेडीयू की उम्मीदवार कोमल सिंह.

इमेज स्रोत, ANI/Facebook

इमेज कैप्शन, बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर, बीच में सीपीआई (एमएल) उम्मीदवार दिव्या गौतम की और जेडीयू की उम्मीदवार कोमल सिंह.

बिहार में महिला वोटरों की भूमिका कितनी अहम रही है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां मतदान करने में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में हमेशा बेहतर रहा है.

यानी पुरुष वोटरों की अपेक्षा महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेती रही हैं.

यही कारण है कि महिला वोटरों को साधने के लिए पार्टियों ने एक से बढ़कर एक वादे भी किए हैं.

फिर चाहे वह चुनाव से ठीक पहले एनडीए की तरफ़ से डीबीटी (डायरेक्ट बनेफ़िट ट्रांसफ़र) के ज़रिए महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात हो या फिर महागठबंधन का ये वादा कि अगर वो सत्ता में आया तो ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



By admin