• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में, क्या ख़त्म कर पाएंगे परिवार की हार का सिलसिला?

Byadmin

Oct 29, 2025


ओसामा शहाब सिवान के विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से राजद के उम्मीदवार हैं

इमेज स्रोत, BBC/Shahnawaz Ahmad

इमेज कैप्शन, ओसामा शहाब सिवान के विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से आरजेडी के उम्मीदवार हैं

सिवान के रघुनाथपुर के पंजवार गांव का एक टोला. दिन 24 अक्तूबर का है. शाम ढल रही है और तीन बजे से ओसामा शहाब के इंतज़ार में बैठे लोग उकता गए हैं. महिलाओं को शाम का चूल्हा और जानवरों को चारा डालना है. लेकिन वो इस उम्मीद में बैठी हुई हैं कि उनके टोले में कुछ ‘होने’ वाला है.

रविदास जाति के इस टोले में समूह में बैठी महिलाओं में से एक मीना देवी कहती हैं, “जब आएगा तो मालूम चलेगा कि कौन आ रहा है? अभी तक तो मालूम नहीं कौन आ रहा है. बस चावल मिलता है. ग़रीब आदमी को कुछ नहीं मिलता.”

शाम साढ़े पांच बजे के आसपास गुलाबी कुर्ते में ओसामा यहां अपनी महंगी गाड़ियों के साथ पहुंचते हैं. ओसामा सिवान के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे हैं.

31 साल के ओसामा सिवान के विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से आरजेडी के उम्मीदवार हैं. ओसामा के साथ निवर्तमान विधायक हरिशंकर यादव हैं.



By admin