• Sun. Jan 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: छात्रों पर लाठीचार्ज के दौरान प्रशांत किशोर ने ख़ुद के चले जाने के आरोप पर क्या कहा?

Byadmin

Dec 30, 2024


प्रशांत किशोर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर पर आरोप लग रहा है कि पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू किया तो वो भाग गए

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) की प्रीलिम्स परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर सरकार और छात्रों का बीच टकराव का कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.

पुलिस के इस रुख़ की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है. इस बीच सोमवार को आंदोलनकारी छात्रों से बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुलाक़ात की लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है.

ख़ास करके छात्रों की मांगों और दर्जनों छात्रों के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफ़आईआर वापस लेने पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला.

By admin