इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से परिसीमन पर बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए चेन्नई पहुंचे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि इस बैठक में तेलंगाना, पंजाब, केरल राज्यों से भी लोग शामिल हो रहे हैं.
डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए एमके स्टालिन को बधाई दी और कहा कि ‘उन्होंने पहला कदम उठाया है. हमें गर्व है कि वह इस देश की संघीय संरचना और संविधान की रक्षा कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, “आज हम सभी मिलकर आगे की प्रगति पर चर्चा करेंगे और एकसाथ काम करेंगे. तेलंगाना, पंजाब, केरल के नेता यहां एक साथ हैं. हम किसी भी हालत में अपने देश और अपनी सीटों को नुकसान नहीं होने देंगे.”
शिवकुमार ने कहा, “हम एक प्रगतिशील राज्य हैं. हमने आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. हम एकजुट रहेंगे और हमारी सीटें बचाएंगे.”
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं बीजेपी के काले झंडों का स्वागत करता हूं. अगर वे मुझे तिहाड़ जेल भेजते हैं तो भी मुझे डर नहीं है.’
शनिवार को चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से परिसीमन पर पहली संयुक्त समिति की बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक में शामिल होने के लिए एमके स्टालिन ने जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है.
इनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मुख्यमंत्री को न्योता भेजा गया है.
हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से खुद को किनारे कर लिया है.