• Mon. Nov 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: नई विधानसभा में कौन है सबसे अमीर और किस पर दर्ज हैं सबसे ज़्यादा मुक़दमे

Byadmin

Nov 17, 2025


कुमाप प्रणय, अनंत सिंह और मुरारी पासवान की तस्वीर

इमेज स्रोत, ECI, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुमार प्रणय और अनंत सिंह सबसे अमीर विधायक हैं और वहीं मुरारी पासवान के पास सबसे कम संपत्ति है (बाएं से दाएं)

बिहार चुनाव संपन्न होने के बाद चुनावों पर नज़र रखने वाले संगठन एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफ़नामों के आधार पर उनकी संपत्ति और उनके ख़िलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

183 पन्नों की अपनी रिपोर्ट में एडीआर ने कहा है कि इस साल जितने उम्मीदवार चुनाव जीते हैं उनमें से 90 फ़ीसदी (218 उम्मीदवार) करोड़पति हैं और ये आंकड़ा साल-दर-साल बढ़ता गया है.

जहां 2010 में विजेता उम्मीदवारों में से 20 फ़ीसदी (45 उम्मीदवार) करोड़पति थे, वहीं 2015 में जीतने वालों में से 67 फ़ीसदी (162 उम्मीदवार) करोड़पति थे और 2020 में 81 फ़ीसदी (194 उम्मीदवार) विजेता उम्मीदवार करोड़पति थे.

ग़ौरतलब है कि ये आंकड़े 2010 में 228, 2015 में 243, 2020 में 241 और 2025 में 243 विजेता उम्मीदवारों के चुनावी हलफ़नामों पर आधारित हैं.

By admin