• Wed. Nov 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता, सरकार गठन को लेकर क्या-क्या हुआ?

Byadmin

Nov 18, 2025


नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार ने ख़ुद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायज़ा लिया है

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद अब राज्य की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम भी सामने आ चुका है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया है कि 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

उन्होंने बताया, “कल (बुधवार को) बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी और 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा.”

“इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin