• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: पटना के अस्पताल में चूहे ने मरीज़ के पैर की उंगलियों को कुतरा, सुपरिटेंडेंट ने कहा-चूहे तो हर जगह हैं

Byadmin

May 22, 2025


पटना हॉस्पिटल

इमेज स्रोत, Shahnawaz

इमेज कैप्शन, एनएमसीएच में इलाज करा रहे अवधेश प्रसाद के पैर की उंगलियों को चूहे ने कुतरा

बिहार की राजधानी पटना के सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मरीज़ के पांव की उंगलियों को चूहों ने कुतर लिया.

55 साल के अवधेश प्रसाद नालंदा के रहने वाले हैं और वो दिल्ली में रहकर मज़दूरी किया करते थे. अवधेश मधुमेह के मरीज़ हैं और अपने टूटे हुए दाएं पांव का इलाज कराने वो पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल आए थे.

इस घटना के बाद उनकी कुतरी हुई उंगलियों का भी इलाज हो रहा है और रोज़ाना इनकी ड्रेसिंग की जा रही है.

पटना के अगमकुआं इलाक़े में स्थित एनएमसीएच के हड्डी वार्ड में भर्ती अवधेश प्रसाद की पहचान इस आधार पर होने लगी है कि उनके पांव की उंगलियों को चूहे ने कुतर लिया है.

By admin