• Tue. Jan 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड के सज़ायाफ़्ता ब्रजेश ठाकुर इस मामले में हुए बरी

Byadmin

Jan 3, 2025


मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर समेत 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी, ये तस्वीर साल 2018 की है

बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे ब्रजेश ठाकुर को स्वाधार गृह कांड में बरी कर दिया गया है.

ब्रजेश ठाकुर के साथ साथ इस कांड में शाइस्ता परवीन उर्फ मधु और कृष्णा को भी रिहा कर दिया गया है.

एससी/एसटी कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक जयमंगल प्रसाद ने बीबीसी को बताया, “न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल की कोर्ट ने इस मामले में तीनों अभियुक्तों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.”

उनका कहना था, ” इस मामले में पुलिसिया अनुसंधान में बहुत ढिलाई बरती गई. इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उच्च न्यायालय जा सकते हैं लेकिन अगर पुलिस अनुसंधान ही ढीला रहा, तो कोई फ़ायदा नहीं होगा.”

By admin